नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से 26 वर्षीय मणिपुरी महिला समेत दो लोगों की मौत के बाद डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 5,220 पर पहुंच गई। नगर निगम की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, डेंगू से दो और लोगों की मौत के बाद दिल्ली में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी है।
मच्छर जनित बीमारी से सर गंगाराम अस्पताल में एक अगस्त को 12 साल के एक लड़के की मौत हुई थी, जो इस साल राजधानी में डेंगू से मौत का पहला मामला था।
नगर निगम की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 27 अगस्त को दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार में रहने वाले रोदा दैमाई के घाव में जहर फैलने एवं अन्य जटिलताओं के कारण मौत हो गयी, जबकि बिहार की रहने वाली 49 वर्षीय मीना देवी की दो सितंबर को डेंगू के कारण मौत हो गयी थी।
नगर निकायों ने कहा कि दैमाई मणिपुर का रहने वाला था और उपचार के लिए दिल्ली आया था, जबकि मीना देवी पूर्वी दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी। मीना की मौत गंगाराम अस्पताल में हुई जबकि रोदा की मौत हॉली फैमिली अस्पताल में हुई।
पूरी दिल्ली के आंकडे एकत्रित करने वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम एसडीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार 14 अक्तूबर तक मलेरिया और चिकुनगुनिया के मामले 683 से बढ़कर 1062 पर पहुंच गए।
इसमें बताया गया कि राजधानी में डेंगू के कुल 5,220 मामले सामने आए जिनमें से 2,564 लोग दिल्ली के रहने वाले थे, जबकि अन्य दूसरे राज्यों से थे। दिल्ली के कुल 2,564 मामलों में से 757 मामले इसी माह दर्ज किए गए।
उल्लेखनीय है कि मच्छर जनित बीमारियों के मामले हर साल जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं।