Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा: पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत, झड़प में 2 लोगों की मौत, कई घायल

ओडिशा: पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत, झड़प में 2 लोगों की मौत, कई घायल

मजदूरों की मांग थी कि प्लांट में स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाए। उन्होंने प्लांट के भीतर घुसने की कोशिश की जिसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2019 11:01 IST
ओडिशा: पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत, झड़प में 2 लोगों की मौत कई घायल
ओडिशा: पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत, झड़प में 2 लोगों की मौत कई घायल

नई दिल्ली: ओडिशा के कालाहांडी इलाके में पुलिस लाठीचार्ज में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए हैं। घटना कालाहांडी की है जहां वेदांता एलुमिनियम प्लांट के बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। आसपास के इलाके के रहने वाले प्रदर्शनकारी प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। 

Related Stories

घंटों तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी जब उग्र हो गए तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज और भगदड़ में फंस कर दो लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक प्रदर्शनकारी था और दूसरा प्लांट का सुरक्षाकर्मी।

मजदूरों की मांग थी कि प्लांट में स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाए। उन्होंने प्लांट के भीतर घुसने की कोशिश की जिसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया। एक सुरक्षाकर्मी और एक अन्य की झड़प में मौत हो गई।

झड़प की खबर लगते ही आसपास के गांववाले इकट्ठा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने प्लांट के कुछ कमरों में आग भी लगा दी। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि हमें रोजगार और दूसरी सुविधाएं दी जाएं। हमारे बच्चों को उन स्कूलों में प्रवेश दिया जाए, जो कंपनी के द्वारा चलाए जा रहे हैं, युवाओं को प्लांट में रोजगार दिया जाए।

ओडिशा भाजपा इकाई ने वेदांता के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मजदूरों पर हमला किए जाने की घटना पर दुख जताया। भाजपा ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने बेगुनाह मजदूरों पर हमला किया और इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement