Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा, दो दिन की यात्रा का ये है पूरा प्लान

गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह का पहला जम्मू-कश्मीर दौरा, दो दिन की यात्रा का ये है पूरा प्लान

बुधवार यानी 26 जून से अमित शाह दो दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर होंगे। इस दौरान अमित शाह यहां उच्च स्तरीय रक्षा बैठक करेंगे और राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर राज्य के हालातों का जायजा लेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 25, 2019 20:33 IST
Amit Shah
Image Source : PTI Amit Shah (File Photo)

नई दिल्ली: बुधवार यानी 26 जून से अमित शाह दो दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर होंगे। इस दौरान अमित शाह यहां उच्च स्तरीय रक्षा बैठक करेंगे और राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर राज्य के हालातों का जायजा लेंगे। इसके अलावा अमित शाह अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और राज्य में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। बता दें कि गृहमंत्री के तौर पर अमित शाह का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है।

क्या है गृह मंत्री अमित शाह का 26 जून का प्रोग्राम?

  1. BSF के प्लेन से 1:30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे
  2. तीन बजे श्रीनगर पहुंचेंगे
  3. BSF के हैलीकॉप्टर से 03:05 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट से रवाना होंगे
  4. 03:25 पर राजभवन पहुंचेंगे
  5. 03:30 - 04:30 बजे तक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे
  6. 04:45 - 05:45 विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
  7. 06:00 - 08:30 बजे तक BJP कार्यकर्ताओं और कुछ प्रतिनिधि मंडलों के साथ मीटिंग करेंगे

वहीं, 26 जून को ही गृहमंत्री अमित शाह राज्य में आतंकियों द्वारा मारे गए BJP कार्यकर्ताओं के परिवारों से भी मिलेंगे। ये मुलाकात श्रीनगर में नेहरू गेस्ट हाउस में होगी।

क्या है गृह मंत्री अमित शाह का 27 जून का प्रोग्राम?

  1. 09:30-10:30 बजे तक राज्य की सुरक्षा की समीक्षा करेंगे
  2. 10:30-14:30 बजे तक प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक करेंगे
  3. 03:00 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  4. 03:15 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। 

इसके बाद की मीटिंग के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement