अगरतला. त्रिपुरा सरकार ने बांग्लादेश सीमा से लगे राज्य के इलाकों में एक हफ्ते तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी राज्य सरकार में मंत्री रतन लाल नाथ ने दी। त्रिपुरा में अबतक कोरोना के 2094 मरीज सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि lockdown भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे एक किलोमीटर के ग्रामीण इलाके और सीमा से सटे शहरी इलाके के आधा किलोमीटर में क्षेत्र होगा।
मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि एक हफ्ते स्थिति का आंकलन करने के बाद सरकार तय करेगी कि पूरे राज्य में lockdown का विस्तार किया जाए या नहीं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में केवल किराने और चिकित्सा की दुकानें और आवश्यक सेवाएं खुलेंगी। लोगों को आपात स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने की इजाजत दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव मनोज कुमार ने एक circular जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियां निलंबित रहेंगी, और अगरतला टाउन हॉल, रवीन्द्र शाटा, वार्ष्किी भवन, नज्रुल कलाक्षेत्र, मुक्ता धरा जैसे निजी और सरकार द्वारा संचालित सभागार तालाबंदी के दौरान बंद रहेंगे।
सामाजिक कार्यों और गतिविधियों के बारे में, नाथ ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रमों सहित सभी गतिविधियाँ इस अवधि के दौरान निलंबित रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध का कोई विकल्प नहीं है क्योंकि हमें लोगों के जीवन को बचाना है। अधिकतम 50 लोगों के साथ विवाह समारोह आयोजित किए जा सकते हैं और श्राद्ध कार्यक्रम में 20 लोगों को अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को राज्य में containment zones बढ़कर 59 हो गया है।