Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सभी दलों के नेताओं के साथ पीएम मोदी के संवाद में तृणमूल कांग्रेस नहीं होगी शामिल

सभी दलों के नेताओं के साथ पीएम मोदी के संवाद में तृणमूल कांग्रेस नहीं होगी शामिल

तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न दलों के नेताओं के साथ आठ अप्रैल को होने वाले संवाद में शामिल नहीं होगी। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मोदी संसद में विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। 

Reported by: Bhasha
Published : April 04, 2020 22:06 IST
सभी दलों के नेताओं के साथ पीएम मोदी के संवाद में तृणमूल शामिल नहीं होगी
सभी दलों के नेताओं के साथ पीएम मोदी के संवाद में तृणमूल शामिल नहीं होगी 

नयी दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न दलों के नेताओं के साथ आठ अप्रैल को होने वाले संवाद में शामिल नहीं होगी। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मोदी संसद में विभिन्न पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे सदन में उन विभिन्न पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच या इससे अधिक सदस्य हैं। 

माना जा रहा है कि बैठक के दौरान राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन सहित कोरोना वायरस के संकट पर चर्चा होगी। लॉकडाउन के बाद विपक्षी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री का यह पहला संवाद है। वह गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर चुके हैं। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि कई दिनों से पार्टी कोरोना वायरस के संक्रमण पर संसद में चर्चा की मांग कर रही थी लेकिन यह कभी नहीं हुआ। 

ममता बनर्जी नीत पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस बैठक में शामिल नहीं होगी। हम मार्च महीने से ही कोरोना वायरस संक्रमण के मुद्दे पर संसद और सर्वदलीय बैठक में चर्चा की मांग कर रहे थे लेकिन वह कभी नहीं हुआ। अब क्यों (बैठक)? सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए? ’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement