शिलांग: नौसेना और एनडीआरएफ ने बृहस्पतिवार को संयुक्त अभियान में मेघालय के अवैध कोयला खदान में 370 फुट की गहराई पर फंसे 15 खनिकों में से एक खनिक का शव बाहर निकाल लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग सड़ चुकी लाश को पानी से भरी 370 फीट गहरी खदान से निकाला गया।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि नौसेना के साथ मिलकर उन्होंने अपराह्न तीन बजे एक अज्ञात शव को बाहर निकाला है। मेघालय के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में स्थित कोयला खदान में फंसे खनिक का शव 16 जनवरी को दिखा और निकालने के प्रयास शुरू हुए।
अवैध कोयला खदान में पिछले एक महीने से अधिक समय से खनिक फंसे हुए हैं।