Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ब्लू व्हेल चैलेंज से मानसिक तनाव का सामना कर रहे लोग उठा सकते हैं हेल्पलाइन की मदद

ब्लू व्हेल चैलेंज से मानसिक तनाव का सामना कर रहे लोग उठा सकते हैं हेल्पलाइन की मदद

हेल्पलाइन मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ समीर पारिख के दिशा निर्देशन में संस्थान के मनोविज्ञानियों और मनोचिकित्सकों द्वारा संचालित की जा रही है। डॉ पारिख के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया कि हमने लोगों की मनोवैज्ञानिक मदद के ल

Reported by: Bhasha
Published : September 08, 2017 12:02 IST
Blue_Whale_Challenge
Blue_Whale_Challenge

नयी दिल्ली: ब्लू व्हेल चैलेंज गेम खेलते हुए बच्चों द्वारा आत्महत्या तक के कदम उठाये जाने के गंभीर मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में राजधानी के एक निजी अस्पताल ने मौजूदा माहौल को देखते हुए हेल्पलाइन की शुरूआत की है। फोर्टसि अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग ने भारत में ब्लू व्हेल चैलेंज में भाग लेने वाले बच्चों द्वारा उठाये जा रहे वीभत्स कदमों के मामलों को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे संचालित होने वाली हेल्पलाइन की शुरूआत की है। ये भी पढ़ें: वायरल सच: राम रहीम ने रोका भारत-चीन युद्ध? जानें बाबा के ‘सुपर पावर’ का सच

अस्पताल द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह हेल्पलाइन ऐसे सभी बच्चों के लिए उपलब्ध है जो इस गेम में भाग लेते हुए अनावश्यक मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं। अपने परिवारों में किशोरों के बीच व्यवहार में नकारात्मक बदलाव देख रहे लोग भी इसका लाभ उठा सकते हैं। हेल्पलाइन 8376804102 के माध्यम से लोग प्रशिक्षित विशेषग्यों से खुलकर बातचीत कर सकते हैं और तत्काल मदद प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्पलाइन मानसिक स्वास्थ्य और व्यवहार विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ समीर पारिख के दिशा निर्देशन में संस्थान के मनोविज्ञानियों और मनोचिकित्सकों द्वारा संचालित की जा रही है। डॉ पारिख के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया कि हमने लोगों की मनोवैज्ञानिक मदद के लिए 24 घंटे चालू रहने वाली हेल्पलाइन की शुरूआत की है। हमें किशोरों और उनके अभिभावकों दोनों की तरफ से फोन आ रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement