Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ये है सभी 15 रेलगाड़ियों की टाइमिंग, जानिए- किन-किन स्टेशन्स पर रुकेंगी ट्रेन

ये है सभी 15 रेलगाड़ियों की टाइमिंग, जानिए- किन-किन स्टेशन्स पर रुकेंगी ट्रेन

भारतीय रेल मंगलवार से रेलवे की आंशिक सेवा शुरू करने जा रही है, जिसके लिए टिकट रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। यात्रा करने के इच्छुक लोग भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in से रिजर्वेशन कर सकते हैं।

Reported by: Gonika Arora @AroraGonika
Updated on: May 11, 2020 19:37 IST
Special trains timing- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Special trains timing

नई दिल्ली: भारतीय रेल मंगलवार से रेलवे की आंशिक सेवाएं शुरू करने जा रही है, जिसके लिए टिकट रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। यात्रा करने के इच्छुक लोग भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in से रिजर्वेशन कर सकते हैं। टिकट के लिए आपको ऑनलाइन रिजर्वेशन ही कराना होगा क्योंकि काउंटर से टिकट की सुधिवा नहीं मिलेगा। फिलहाल, प्लेटफॉर्म पर आने की अनुमति सिर्फ उन्हीं लोगों को होगी, जिनके पास ट्रेन का कन्फर्म टिकट होगा।

शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें (आना-जाना) चलेंगी। यह ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंद्रबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन के बीच चलेंगी। ऐसे में अब आपके मन में सवाल होंगे कि ये ट्रेनें किस टाइम चलेंगीं और कहां-कहां रुकेंगी? आप इन सवालों के जवाब नीचे मौजूद लिस्ट में देख सकते हैं।

किन-किन स्टेशन्स पर रुकेंगी ट्रेनें?

S.No T.No From To Frequency Stoppages Enroute Day of commenceme nt
1 Special Howrah New Delhi Daily Asansol Jn, Dhanbad Jn, Gaya Jn, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Prayagraj Jn., Kanpur Central 12.05.2020
2 Special New Delhi Howrah Daily 13.05.2020
3 Special Rajendra Nagar New Delhi Daily Patna Jn, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Prayagraj Jn., Kanpur Central 12.05.2020
4 Special New Delhi Rajendra Nagar Daily 13.05.2020
5 Special Dibrugarh NewDelhi Daily Dimapur, Lumding Jn,Guwahati,Kokrajhar,Mariani, New Jalpaiguri, Katihar Jn, , Barauni Jn, Danapur, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Prayagraj Jn., Kanpur Central 14.05.2020
6 Special NewDelhi Dibrugarh Daily 12.05.2020
7 Special NewDelhi Jammu Tawi Daily Ludhiana, 13.05.2020
8 Special Jammu Tawi NewDelhi Daily 14.05.2020
9 Special Bengaluru New Delhi Daily Anantapur, Guntakal Jn, Secunderabad Jn,Nagpur, Bhopal Jn, Jhansi Jn, 12.05.2020
10 Special New Delhi Bengaluru Daily 12.05.2020
11 Special Thiruvananthapuram New Delhi T,Th,F , Ernakulam Jn, , Kozhikkode, Mangalore, Madgaon,Panvel, Vadodara, Kota 15.05.2020
12 Special New Delhi Thiruvananthapuram T, W, Su 13.05.2020
13 Special Chennai Central New Delhi F, Su Vijayawada, Warangal, Nagpur, Bhopal, Jhansi, Agra 15.05.2020
14 Special New Delhi Chennai Central W, F 13.05.2020
15 Special Bilaspur New Delhi M, Th Raipur Jn, Nagpur, Bhopal, Jhansi, 14.05.2020
16 Special New Delhi Bilaspur T, S 12.05.2020
17 Special Ranchi New Delhi Th, Su Pt. Dd Upadhyaya Jn, Kanpur Central 14.05.2020
18 Special New Delhi Ranchi W, S 13.05.2020
19 Special Mumbai Central New Delhi Daily Surat, Vadodra, Ratlam, Kota 12.05.2020
20 Special New Delhi Mumbai Central Daily 13.05.2020
21 Special Ahmedabad New Delhi Daily Palanpur, Abu Road, Jaipur, Gurgaon, 12.05.2020
22 Special New Delhi Ahmedabad Daily 13.05.2020
23 Special Agartala New Delhi M Badarpur Jn, Guwahati, Kokrajhar,New Jalpaiguri, Katihar Jn, Barauni Jn, Patliputra, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Kanpur Central 18.05.2020
24 Special New Delhi Agartala W 20.05.2020
25 Special Bhubneshwar New Delhi Daily Balasor,Hijli (Kharagpur), Tatanagar, Bokaro Stl City, Gaya, Pt. Dd Upadhyaya Jn, Kanpur Central 13.05.2020
26   New Delhi Bhubneshwar Daily 14.05.2020
27 Special New Delhi Madgaon F, S Ratnagiri, Panvel, Surat, Vadodara Jn, Kota Jn 15.05.2020
28 Special Madgaon New Delhi M, Su 17.05.2020
29 Special Secundarabad New Delhi W Nagpur, Bhopal, Jhansi 20.05.2020
30 Special New Delhi Secundarabad Su 17.05.2020

रेलगाड़ियों की टाइमिंग

रेलगाड़ियों की टाइमिंग

Image Source : REPORTER
रेलगाड़ियों की टाइमिंग

वहीं, गृह मंत्रालय (MHA) ने भी मंगलवार (12 मई) से शुरू होने वाली विशेष ट्रेनों के परिचालन के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय के मुताबिक, केवल कनफर्म ई-टिकट धारकों को यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। सभी यात्रियों की आवश्यक स्क्रीनिंग की जाएगी, जिन यात्रियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाये जाएंगे, उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी यात्रियों को स्टेशन के प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर तथा डिब्बों में सैनिटाइजर दिया जाएगा, यात्रा के दौरान मास्क लगाना आवश्यक है। ट्रेन यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, कन्फर्म टिकट, मास्क पहनना जैसे जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश

  • सबसे पहले गृह मंत्रालय ने रेल यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा है।
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार ट्रेन किस रूट पर चलेगी और कब चलेगी इसका फैसला रेल मंत्रालय लेगा। इसके लिए वह केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेगा। 
  • ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी, बुकिंग कैसे की जाएगी, स्टेशन पर और ट्रेन में एंट्री कैसे लेनी है, इसकी गाइडलाइन्स रेल मंत्रालय जारी करेगा।
  • जिनका ई-टिकट कन्फर्म है उन्हें ही स्टेशन पर आने की अनुमति होगी।
  • ई-टिकट के आधार पर ही किसी यात्री या फिर कैब के ड्राइवर की एंट्री हो पाएगी। 
  • हर रेलवे स्टेशन पर यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी, जो नॉर्मल हैं उन्हें ही एंट्री मिलेगी।
  • हर कोच, रेलवे स्टेशन के एंट्री एग्जिट पर हैंड सैनिटाइज़र की सुविधा होनी चाहिए।
  • हर यात्री को मास्क पहनने की जरूरत है, स्टेशन और रेल दोनों जगहों में। 
  • ट्रेन पर चढ़ते समय और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। 
  • रेल मंत्रालय के द्वारा एक एडवाइजरी जारी की जाएगी, जिसका पालन रेलवे कर्मचारियों को करना है। 
  •  ट्रेन जब अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचेगी तो सभी यात्रियों को उस राज्य के नियमों का पालन करना होगा और अधिकारियों की सहायता करनी होगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement