Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा में Coronavirus की फिर एंट्री, ट्रेन से उतरे 8-10 यात्री कोरोना पॉजिटिव

गोवा में Coronavirus की फिर एंट्री, ट्रेन से उतरे 8-10 यात्री कोरोना पॉजिटिव

गोवा में कोरोना वायरस की फिर से एंट्री हो गई है। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को कहा कि मडगांव में दिल्ली-तिरुवनंतपुरम विशेष ट्रेन से उतरने वाले आठ से दस यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 17, 2020 15:57 IST
गोवा में Coronavirus की फिर एंट्री, ट्रेन से उतरे 8-10 यात्री कोरोना पॉजिटिव
Image Source : PTI/FILE गोवा में Coronavirus की फिर एंट्री, ट्रेन से उतरे 8-10 यात्री कोरोना पॉजिटिव

पणजी: गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने रविवार को कहा कि मडगांव में दिल्ली-तिरुवनंतपुरम विशेष ट्रेन से उतरने वाले आठ से दस यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह उन तीन लोगों से अलग है, जिनमें शनिवार को संक्रमण का पता चला था।

उन्होंने कहा कि ट्रूनेट विधि का उपयोग करके नमूनों की जांच की गई और उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला में पुष्टि के लिए भेजा गया है। राणे ने कहा, ‘‘संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए पृथकवास में रखा गया है, जिसके बाद उन सबकी फिर से जांच की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में जीएमसीएच में नए एमडी और एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी) कर्मचारियों के अलावा अतिरिक्त तकनीशियन की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं।

गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के शुरुआत में केवल 7 मामले ही सामने आए थे। उपचार के बाद सभी पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए और बाद में कराई गई जांच में उनके परिणाम नेगेटिव आए। अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद से यहां कोई नया मामला नहीं आया था। लेकिन, अब करीब एक महीने बाद यहां फिर से कोरोना वायरस के केस सामने आने लगे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement