Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 1 जून से रोज चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेन, रेल मंत्रालय ने कहा जल्‍द शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

1 जून से रोज चलेंगी 200 नॉन-एसी ट्रेन, रेल मंत्रालय ने कहा जल्‍द शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

भारतीय रेलवे एक जून से रोजाना 200 नॉन एसी रेलगाड़ियां चलाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इसका ऐलान किया है।

Reported by: Gonika Arora @AroraGonika
Updated : May 20, 2020 0:19 IST
पहली जून से रोजाना चलेंगी 200 नॉन एसी रेलगाड़ियां, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
Image Source : PTI/FILE पहली जून से रोजाना चलेंगी 200 नॉन एसी रेलगाड़ियां, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार रात घोषणा की है कि एक जून से समय सारणी के हिसाब से रोजाना 200 गैर वातानुकूलित ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। एक जून से चलने वाली गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेनों के लिए बुकिंग ऑनलाइन तरीके से होगी, हर कोई इस सेवा का लाभ ले सकेगा। भारतीय रेलवे जल्‍द ही इन ट्रेनों की सूची जारी करेगी और टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करेगी। रेलवे इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों के लिए भी रेलगाड़ी की सेवाओं को बढ़ाने जा रहा है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, "श्रमिकों के लिए बड़ी राहत, आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल सकेंगी और आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ पाएगी। इसके अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलाएगा, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी।"

रेल मंत्री ने राज्यों से भी अनुरोध किया है कि श्रमिकों की सहायता करें और नजदीकी रेलवे स्टेशन में उन्हें पंजीकृत कराएं। रेल मंत्री ने ट्वीट में लिखा, "राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये। श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा।"

भारतीय रेल ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि रेलवे द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है। अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम  से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है। श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है।

राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया है कि जो श्रमिक रास्ते में हैं उन्हें राज्य सरकारें मेन लाइन रेलवे स्टेशन के नजदीक पंजीकृत करें एवं इसकी लिस्ट रेलवे को दें, जिससे कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन द्वारा उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके।

इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। ट्रेनों की सूचना शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।

भारतीय रेल अपील करती है कि श्रमिक धैर्य रखें एवं अपने स्थान पर ही रहें। भारतीय रेल द्वारा श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने हेतु पूरी व्यवस्था की जा रही है एवं इस हेतु भारतीय रेल द्वारा राज्य सरकारों से उचित समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement