नई दिल्ली। रेल यात्री ध्यान दें! पंजाब में किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने ट्रेनों के रूट डायवर्जन को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
- 11 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाया जाएगा।
- वहीं ट्रेन संख्या 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रेल स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी को अमृतसर-जनडियाला-व्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाया जाएगा।
- 12 फरवरी को ट्रेन संख्या 02925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ब्यास-तरनतारन होते हुए अमृतसर के लिए डायवर्ट की गई है।
- वहीं 12 फरवरी को रवाना होने वाली ट्रेन नं. 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-व्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाया जाएगा।