नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। तापमान में गिरावट, कोहरे और खराब मौसम के कारण रेल और हवाई यातायात पर भी असर देखने को मिल रहा है। देश भर में कोरोना की वजह से पहले से ही कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है वहीं अब कोहरे, कम विजिबिलिटी और खराब मौसम का भी ट्रेनों पर असर देखने को मिल रहा है। देश में 6307 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द हैं 10 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया। जिन ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है उनमें से एक ट्रेन को रिशिड्यूल किया गया है और 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
रीशेड्यूल ट्रेन
03358 PNBE-DBG MEMU स्पेशल को पूरी तरह से रीशेड्यूल किया गया है।
डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट
- 02053 हावड़ा अमृतसर स्पेशल
- 02054 अमृतसर हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस,
- 02407 कर्मभूमि सुपरफास्ट,
- 02904 गोल्डन टेम्पल मेल
- 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल,
- 02926 पश्चिम एक्सप्रेस,
- 04650 सरयू यमुना एक्सप्रेस स्पेशल,
- 04652 हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल,
- 04654 कर्मभूमि क्लोन स्पेशल
खराब मौसम के कारण सड़कों पर भी बुरा हाल है। गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई हैं। देश के कई हिस्सों में कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी से सड़क यातायात धीमा हो गया है।वहीं खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है। विमान कंपनियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपने फ्लाइट की स्टेटस जांच लें।