Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Holi 2021 के मद्देनजर Indian Railway चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइमिंग-रूट समेत पूरी जानकारी

Holi 2021 के मद्देनजर Indian Railway चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें, ये है टाइमिंग-रूट समेत पूरी जानकारी

आगामी होली पर्व (28 मार्च) के मद्देनज़र भारतीय रेलवे कई स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने जा रहा है। होली पर घर जाने की सोच रहे दिल्ली, उत्तर-प्रदेश और बिहार के लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2021 18:05 IST
होली के मद्देनजर रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें, ये हैं टाइमिंग-रूट समेत पूरी जानकारी
Image Source : FILE PHOTO होली के मद्देनजर रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेनें, ये हैं टाइमिंग-रूट समेत पूरी जानकारी 

नई दिल्ली। आगामी होली पर्व (28 मार्च) के मद्देनज़र भारतीय रेलवे कई स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने जा रहा है। होली पर घर जाने की सोच रहे दिल्ली, उत्तर-प्रदेश और बिहार के लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, छपरा-दिल्ली जं.-छपरा साप्ताहिक स्पेशल और जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें नई दिल्ली और आनंदविहार टर्मिनल से पटना, गया, बरौनी और जोगबनी के बीच चलेंगी। गौरतलब है कि चालयी जा रही स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

देखिए पूरी लिस्ट

  1. ट्रेन संख्या 02596/02595 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी: ट्रेन संख्या 02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.03.2021 से 31.03.2021 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार  को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । 
  2. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 02595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.03.2021 से 30.03.2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और वीरवार को गोरखपुर  से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी बस्ती, गोंडा, लखनऊ और कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों पर दोंनो दिशाओं में ठहरेगी । 
  3. ट्रेन संख्या 05115/05116 छपरा-दिल्ली जं.-छपरा साप्ताहिक  स्पेशल: रेलगाड़ी संख्या 05115 छपरा-दिल्ली जं. साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 20.03.2021 से 27.03.2021 तक प्रत्‍येक शनिवार को छपरा से पूर्वाह्न 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। 
  4. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05116 दिल्ली जं.-छपरा साप्ताहिक स्पेशल  दिनांक 21.03.2021 से 28.03.2021 तक प्रत्‍येक रविवार को दिल्ली जं.  से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.20  बजे छपरा पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में बलिया, युसुफपुर, ग़ाज़ीपुर सिटी, औड़िहार जं., दोधी, किराकट, जौनपुर जं., शाहगंज जं., अकबरपुर, फै़ज़ाबाद जं., लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, आंवला,चंदौसी जं., मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और दिल्ली शाहदरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 
  5. ट्रेन संख्या 09731/09732 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी: ट्रेन संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.03.2021 से 31.03.2021 तक जयपुर से सुबह 07.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.45 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुंचेगी। 
  6. वापसी दिशा में 09732 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.03.2021 से 31.03.2021 तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से दोपहर 02.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सांय 07.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह दैनिक स्पेशल गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकई जं., अलवर, रेवाड़ी गुड़गांव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

बिहार के यात्री ध्यान दें: चलाई जा रहीं ये 4 होली स्पेशल ट्रेन

  1. नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल (04039/04040) दिल्ली से 19, 23, 26 और 30 मार्च और बरौनी से 20, 24, 27 और 31 मार्च को चलेगी। 
  2. आनंद विहार-गया स्पेशल (04411/04412) 19, 22, 26 और 29 को आनंद विहार और 20, 23, 27 और 30 मार्च को गया से चलेगी। 
  3. आनंद विहार-पटना स्पेशल (04045/04546) 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार से और 22 मार्च, 24, 27 और 29 को पटना जंक्शन से चलेगी। 
  4. आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल (04035/04036) 19 और 30 मार्च को आनंद विहार से और 20 और 31 मार्च को जोगबनी से चलेगी।

ये भी पढ़ें:

होली पर ट्रेन टिकट की नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने 48 स्पेशल ट्रेनों का बढ़ाया समय, देखिए लिस्ट

केंद्र सरकार ने केजरीवाल सरकार को दिया बड़ा झटका, आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा ये सवाल

UP: 4 साल में विकास की एक भी बात सच हुई तो छोड़ दूंगा राज्यसभा, राम गोपाल यादव का बयान

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail