Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सहित दो आतंकी मारे गए, तीसरे की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सहित दो आतंकी मारे गए, तीसरे की तलाश जारी

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने सोमवार (17 अगस्त) को बताया कि बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर मारा गया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 17, 2020 18:16 IST
Top LeT commander Sajjad alias Haider killed in Baramulla encounter - India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE Top LeT commander Sajjad alias Haider killed in Baramulla encounter 

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सोमवार को जारी मुठभेड़ में अभी तक दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है और तीसरे की तलाश जारी है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने सोमवार (17 अगस्त) को बताया कि बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर सज्जाद उर्फ हैदर मारा गया है। कुमार ने कहा, बारामुला इनकाउंटर में एलईटी का टॉप कमांडर सज्जाद को ढेर कर दिया गया है। यह पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी है। वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कहा कि अब तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है और एक एके रायफल व दो पिस्टल जब्त किए गए हैं और तीसरे आतंकी की तलाश जारी है।  

इससे पहले बारामूला जिले के क्रीरी में सोमवार को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने हमले के तुरंत बाद एक ऑपरेशन शुरू किया था, जो उन आतंकवादियों पर नजर रखने के लिए था, जो एक बाग में हमले को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए थे। उनके साथ एक संपर्क स्थापित किया गया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है। पुलिस ने कहा, 'क्रीरी मुठभेड़ अपडेट में एक और आतंकवादी मारा गया। अब तक कुल दो आतंकवादी मारे गए। हालांकि, ऑपरेशन जारी है।' 

आईजीपी विजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर संवाददाताओं से कहा, 'चश्मदीदों के अनुसार, घने बाग से तीन आतंकवादी आए थे और उन्होंने नाके पर अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी। गोलीबारी में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कर्मी शहीद हो गया। ऐसा प्रतीत होता है कि हमले के पीछे लश्कर का हाथ है। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।" उन्होंने कहा, ''हमने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाश जारी है। हमें उम्मीद है कि हम उन्हें मार गिराएंगे।'

आतंकवादियों के अपनी रणनीति बदलने और सुरक्षाबलों पर हमला कर फरार हो जाने के सवाल पर आईजीपी ने कहा कि यह चिंता का विषय है और बल जल्द इसका समाधान ढूंढ लेगा। उन्होंने कहा, 'यह चिंता का विषय है। नाके पर बल के कम ही कर्मी होते हैं और अधिकतर ये दूर-दराज इलाकों में होते हैं, जहां अधिकतर ये आम नागरिकों के साथ आते हैं। कई बार हमने नुकसान उठाया और वे भागने में कामयाब रहे हैं, लेकिन हम इससे निपटने के लिए जल्द कोई समाधान खोज लेंगे।

(इनपुट-IASN/ANI)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement