नई दिल्ली: मौसम की जानकारी देने वाली अग्रणी वेबसाइट स्काईमेटवेदर.कॉम ने रविवार को भारत के 10 सबसे गर्म शहरों की लिस्ट निकाली है। वेबसाइट के मुताबिक 2 अप्रैल को ओडिशा का तितलागढ़ भारत का सबसे गर्म शहर रहा। रविवार को यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया। इसके अलावा महाराष्ट्र के चंद्रपुर, उत्तर प्रदेश के बांदा और महाराष्ट्र के वर्धा पर सूर्य ने कहर बरपाया।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टॉप 10 की बात करें तो 44 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ ओडिशा का तितलागढ़ पहले, 44 डिग्री सेल्सियस के ही तापमान के साथ महाराष्ट्र का चंद्रपुर दूसरे, 43.6 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ उत्तर प्रदेश का बांदा तीसरे स्थान पर रहे। चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर महाराष्ट्र का वर्धा, छत्तीसगढ़ का बिलासपुर और मध्यप्रदेश का दामोह रहा जहां का तापमान क्रमश: 43, 43 और 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन्हें भी पढ़ें:
- मुलायम का अखिलेश पर हमला, कहा जो बाप का नहीं हुआ वो किसी का नहीं होगा
- यूपी: अखिलेश की फोटो वाला राशन कार्ड रद्द, ऐंबुलेंस भी ‘समाजवादी’ नहीं रहेगी
- 20 हज़ार से कम आबादी वाले क्षेत्रों में 220 मीटर के दायरे में शराब ठेकों पर बैन
- देश के 9 राज्य तपतपाती लू की चपेट में, कई जगह पारा 40 के पार
वेबसाइट के मुताबिक, सातवें, आठवें, नवें और दसवें नंबर पर महाराष्ट्र का अकोला, महाराष्ट्र का ही ब्रह्मपुरी, मध्य प्रदेश का नाउगांग और उत्तर प्रदेश का वाराणसी रहे। इन शहरों का तापमान क्रमश: 42.8, 42.7, 42.5 और 42.5 डिग्री सेल्सियस रहे। गौरतलब है कि अभी अप्रैल का पहला ही सप्ताह चल रहा है और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। परेशानी की बात यह है कि हाल के दिनों में इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही।