कुड्डालोर। ट्रक में भरा कचरा नदी में बहाने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ-साथ इसकी एक क्लिप जिलाधिकारी अंबुसेल्वन को भेज दी थी। इसके बाद नगर पंचायत थिट्टाकुडी के कार्यकारी आधिकारी गुणशेखरन को निलंबित कर दिया गया।
वीडियो में कचरे के ट्रक को थिट्टाकुडी और अरियालुर को जोड़ने वाली एक पुल के मध्य से वेल्लूर नदी में फेंकते देखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस घटना का विरोध किया लेकिन अधिकारियों ने कथित रूप से कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उन्होंने यह वीडियो पोस्ट कर दिया। इस बीच तिरुनेलवेली नगर निगम के अधिकारियों को शहर की मुख्य सड़क के पास अस्पताल का कचरा फेंके जाने की शिकायत मिली है। लोगों ने सड़क किनारे ऐसे कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।