Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम, हफ्तों नहीं मिलेगी राहत

दिल्ली में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम, हफ्तों नहीं मिलेगी राहत

पिछले दिनों मुम्बई में टमाटर की चोरी की खबर आने के बाद सभी टमाटर कारोबारी सतर्क हो गए हैं। यही कारण है कि थोक में टमाटर की बिक्री करने वाले व्यापारियों ने मंडी अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की और उसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर सुरक्षाकर्मियों की तैना

Edited by: India TV News Desk
Published : July 25, 2017 14:37 IST
tomato-price
tomato-price

नयी दिल्ली: भारी बारिश के चलते टमाटर की आपूर्ति करने वाले राज्यों से आवक कम रहने से दिल्ली-एनसीआर के बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। मदर डेयरी अपने 300 सफल स्टोरों पर टमाटर 96 रुपये प्रति किलोग्राम तक बेच रही है। जबकि ऑनलाइन सब्जियां बेचने वाली कंपनी बिग बास्केट और ग्रोफर्स 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक टमाटर बेच रही है। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

स्थानीय विक्रेता भी गुणवत्ता के हिसाब से 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक टमाटर बेच रहे हैं। इन्हीं टमाटरों के भाव जून की शुरुआत में 25 रुपये प्रति किलोग्राम तक थे। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के प्रमुख शहरों में कल टमाटर के औसत भाव 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहे जबकि अधिकतम भाव 95 रुपये प्रति किलोग्राम रहे।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में टमाटर के दाम 83 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 88 रुपये प्रति किलोग्राम, चेन्नई में 80 रुपये प्रति किलोग्राम और कोलकाता में 95 रुपये प्रति किलोग्राम रहे।

पिछले दिनों मुम्बई में टमाटर की चोरी की खबर आने के बाद सभी टमाटर कारोबारी सतर्क हो गए हैं। यही कारण है कि थोक में टमाटर की बिक्री करने वाले व्यापारियों ने मंडी अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की और उसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की है।

एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि बरसात के मौसम में टमाटर सड़ जाता है, इसलिए सप्लाई में कमी हो जाती है, जिससे दाम में उछाल आ जाता है। अभी दिल्ली में हिमाचल से टमाटर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement