Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coroanvirus: देशभर के टोल प्लाजा पर फिलहाल नहीं देना होगा टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

Coroanvirus: देशभर के टोल प्लाजा पर फिलहाल नहीं देना होगा टोल टैक्स, नितिन गडकरी ने किया ऐलान

कोरोना वायरस के खौफ मद्देनजर सभी टोल प्लाजा पर टोल को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 26, 2020 0:46 IST
Nitin Gadkari- India TV Hindi
Nitin Gadkari

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खौफ मद्देनजर सभी टोल प्लाजा पर टोल को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश दिया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में यह लिखा कि इस फैसले से न केवल इमरजेंसी सेवाओं में होनेवाली असुविधा कम होगी बल्कि समय की भी बचत होगी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी जानकारी दी कि टोल प्लाज़ा पर सड़कों के रखरखाव और इमरजेंसी रिसोर्सेज की उपलब्धता हमेशा की तरह जारी रहेगी।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार को 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ''देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले, हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है।'

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। लॉकडाउन की स्थिति में बस, रेल और वायुसेवा पूरी तरह से बंद रहेगी। ऐसी स्थिति में इमरजेंसी सेवाओं को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए टोल टैक्स को फिलहाल हटाने का फैसला लिया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement