Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ममता दीदी को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले ममता दीदी को बड़ा झटका, शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में बगावत का दौर शुरू हो गया है। शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और पिछले कुछ महीनों में पार्टी से दूरी बना ली है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 16, 2020 04:46 pm IST, Updated : Dec 16, 2020 06:51 pm IST
Suvendu Adhikari, BJP, west bengal election, TMC, mamta banerjee, - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Suvendu Adhikari

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अगले साल यानि 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार में बगावत का दौर शुरू हो गया है। शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है और पिछले कुछ महीनों में पार्टी से दूरी बना ली है। शुभेंदु अधिकारी विधानसभा में अपना इस्तीफा सौंपने के लिए पहुंचे थे लेकिन स्पीकर की गैरमौजूदगी में उन्होंने सचिवालय को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बता दें कि, शुभेंदु अधिकारी पहले ही राज्य में परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।  

भाजपा में हो सकते हैं शामिल

शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद बीजेपी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि जिस दिन सुवेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, मैंने बताया था कि अगर वह टीएमसी छोड़ देंगे और हम उनका स्वागत करेंगे तो मुझे खुशी होगी। आज उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं।

उधर, शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस के अकेले नेता नहीं हैं जिन्होंने बागी तेवर अपनाए हैं। सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई दिनों से बागी मूड में चल रहे आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल से फोन किया और बात की। ममता बनर्जी ने जितेंद्र तिवारी से कहा है कि वह कोलकाता आकर तुरंत उनसे मुलाकात करेंगी तब तक दिमाग ठंडा रखें। वहीं जितेंद्र तिवारी ने ममता बनर्जी से शिकायतों का पुलिंदा बयान किया है। जितेंद्र तिवारी ने आज ही पार्टी से दूरी बनाने की बात कही थी। इसी के बाद ममता बनर्जी ने जितेंद्र तिवारी को फोन किया।

इसके अलावा जितेंद्र तिवारी ने राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम से मिलने तक के लिए मना कर दिया है। उन्होंने कहा कहा है कि वो सिर्फ ममता बनर्जी से ही बात करेंगे। जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया है कि महज राजनीति के चलते राज्य सरकार आसनसोल नगर निगम को केंद्र से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल नहीं करने दे रही है।  

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement