नई दिल्ली: हरियाणा खेल में तो अव्वल है ही लेकिन ये अब पशुपालन में भी आगे निकलता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में जहां करोड़ों रूपये का घोड़ा सुल्तान मशहूर है वहीं अब एक लाखों रुपये का गधा भी सामने आया है। यहां ‘टिप्पू’ नाम का एक गधा अपनी कीमत की वजह से सूबे में खासा चर्चित हो रहा है। मामला सोनीपत का है। यहां के एक गांव नयाबास में पशुपालक के पास एक दो लाख नहीं बल्कि पांच लाख की कीमत वाला गधा है। गधे के मालिक ने इस गधे के 10 लाख रुपये कीमत रखी है और इसकी कीमत 5 लाख रुपये तक लग चुकी है। ये भी पढ़ें: कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...
इस गधे के मालिक रजनीश का कहना है कि वो पिछले 15 साल पहले इसकी मां को खरीद कर लाया था और इससे पहले 2 से 3 लाख तक कीमत वाले गधे वो व्यापारियों को बेच चुके है और इसकी कीमत उसने 10 लाख रुपये रखी है।
गधे के मालिक रजनीश ने बताया की इस गधे पर उसका रोजाना हजार रुपये तक खर्चा आ जाता है। रोजाना उनका गधा 5 किलो काले चले खाता है। चार लीटर दूध पीता है और 20 किलो हरा चारा खाता है और इसे एक टाइम मीठे में भी कुछ चाहिए। गधे की मनपसंद स्वीट डिश लड्डू है।
रजनीश ने बताया कि उसको देखने के लिए पंजाब और यूपी से लोग आ चुके हैं। वहीं उसने कहा कि इस धंधे से ही उसके घर का खर्चा चलता है। रजनीश के बेटे सुमित ने बताया की पिता के साथ वो भी इनकी देखभाल करता है। स्कूल से आने के बाद वो इस गधे को घास चराने भी ले जाता है। पढ़ाई के साथ वो अपने पिता की मदद करता है।