Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिहाड़ जेल प्रशासन ने फिर लिखी यूपी प्रशासन को चिट्ठी, निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देने के लिए मांगे जल्लाद

तिहाड़ जेल प्रशासन ने फिर लिखी यूपी प्रशासन को चिट्ठी, निर्भया के गुनाहगारों को फांसी देने के लिए मांगे जल्लाद

20 दिन पहले भी तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने यूपी जेल डिपार्टमेंट से इसी तरह का आग्रह किया था। दोबारा लिखी गई नई चिट्ठी में इस डेथ-वारंट का भी जिक्र किया गया है, साथ ही इस गोपनीय पत्र के जरिए कहा है कि यूपी जेल महानिदेशालय जिस जल्लाद को बेहतर माने उसे उपलब्ध करा दें।

Reported by: Atul Bhatia @atul_bhatia1
Updated : January 09, 2020 17:18 IST
Tihar
Image Source : FILE तिहाड़ ने फिर लिखी यूपी प्रशासन को चिट्ठी

नई दिल्ली। बुधवार को तिहाड़ जेल  ने UP जेल महानिदेशालय को दोबारा एक चिट्ठी लिखी है जिसमें निर्भया के आरोपियों की फांसी के लिए प्रशिक्षित जल्लाद को प्राथमिकता पर तलाशने का आग्रह किया गया है। इस गोपनीय चिट्ठी में तिहाड़ जेल प्रशासन ने मेरठ में मौजूद पवन जल्लाद की उपलब्धता के बारे में भी जिक्र किया है। तिहाड़ जेल प्रशासन पवन जल्लाद से ही निर्भया के मुजरिमों को फांसी दिलवाने का इच्छुक नजर आ रहा है।

20 दिन पहले भी तिहाड़ जेल महानिदेशालय ने यूपी जेल डिपार्टमेंट से इसी तरह का आग्रह किया था। दोबारा लिखी गई नई चिट्ठी में इस डेथ-वारंट का भी जिक्र किया गया है, साथ ही इस गोपनीय पत्र के जरिए कहा है कि यूपी जेल महानिदेशालय जिस जल्लाद को बेहतर माने उसे उपलब्ध करा दें लेकिन संभव हो तो पवन जल्लाद के बारे में भी यूपी सरकार और यूपी जेल डिपार्टमेंट विचार करे।

सूत्रों के मुताबिक पवन जल्लाद को तिहाड़ जेल प्रशासन कई वजहों बुलाना चाहता है। सूत्रों की मानें तो तिहाज जेल प्रशासन पवन को ही इसलिए बुलाना चाहता है क्योंकि  वो एक पुश्तैनी जल्लाद है, शरीर से मजबूत है। उसने पुरखों के साथ फांसी देने-दिलवाने का काम सीखा है, इसलिए  फांसी देते वक्त पवन जल्लाद से किसी भूल की गुंजाइश न के बराबर होगी। पवन की आंखों की रोशनी भी ठीक  है।

सूत्रों ने बताया कि ऐसे मौके पर जल्लाद की सुरक्षा उसे उसके घर से तिहाड़ जेल तक लाने-ले जाने का इंतजाम भी बेहद गोपनीय तरीके से किया जाता है। पवन जल्लाद मेरठ में रहता है जो दिल्ली के करीब है, ऐसे में पवन को लाने-जाने के वक्त भी ज्यादा देर का जोखिम तिहाड़ जेल प्रशासन को नहीं उठाना पड़ेगा। जरूरत पड़ने पर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में पवन जल्लाद को तिहाड़ प्रशासन दिल्ली ला सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement