Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी को लेकर टीटी निलंबित, वेटर को ड्यूटी से हटाया गया

राजधानी एक्सप्रेस में छेड़खानी को लेकर टीटी निलंबित, वेटर को ड्यूटी से हटाया गया

रेलवे ने दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ की घटना पर एक टीटी को निलंबित कर दिया है और वेटर को ड्यूटी से हटा दिया है।

Reported by: Bhasha
Published on: August 07, 2019 20:27 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
प्रतीकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली: रेलवे ने दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में एक छात्रा से कथित छेड़छाड़ की घटना पर एक टीटी को निलंबित कर दिया है और वेटर को ड्यूटी से हटा दिया है। पीड़िता की एक परिचित ने मंगलवार रात ट्वीट करके मामले की जानकारी दी और रेलवे कर्मियों पर पीड़िता को कुछ नशीला पदार्थ देने का आरोप लगाया। उसने लिखा,‘‘ पैंट्री स्टाफ और टीटी ने मिलकर ट्रेन में उसके (महिला के) साथ बदसलूकी करने की कोशिश की, उसे नशीली आइसक्रीम दी गई। क्या रेलवे बिना किसी प्राथमिकी के आरोपी स्टाफ के खिलाफ कोई कदम उठाएगा या फिर वे ऐसे ही आजाद घूमेंगे और अन्य यात्रियों को परेशान करेंगे।’’ 

उसने लिखा, ‘‘ पीड़िता एक छात्र है और उसे डर है कि कानूनी झंझट में फंसने के बाद वह सामान्य जीवन नहीं जी पाएगी। ’’ उसने यह ट्वीट रेल मंत्री और अन्य अधिकारियों को टैग कर दिया। रेलवे ने एक बयान में कहा कि शिकायतकर्ता ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है लेकिन फोन पर इस घटना का पूरा ब्योरा हासिल कर लिया गया है। उसने कहा कि मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक द्वारा जांच की गयी और आरोपियों से पूछताछ की गयी। बयान में कहा गया है, ‘‘ इस बीच, ट्विटर शिकायत के आधार पर और मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के टीटी एन आर सरोज को निलंबित कर दिया गया है और आरोपी वेटर/वेंडर को ड्यूटी से हटा दिया गया है।’’ 

इस कार्रवाई के बाद पीड़िता की परिचित ने कहा कि वह इस नतीजे से संतुष्ट है और उसने रांची के डीआरएम से इस मुद्दे को बंद करने का अनुरोध किया। उसने ट्वीट किया, ‘‘ हम अपने परिवार के सदस्यों की निजता के मद्देनजर इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते। हम डीआरएम रांची और रेलवे की टीम के इस सहयोग से संतुष्ट हैं। कृपया, शिकायत अब बंद कर दीजिए।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement