नयी दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवागमन के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन के तीन स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार मंगलवार को करीब 20 मिनट के लिए बंद कर दिए गए।
डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘‘मंडी हाउस, आईटीओ और दिल्ली गेट के प्रवेश और निकास द्वार बंद किए गए।’’ डीएमआरसी ने बाद में एक और ट्वीट किया जिसमें बताया गया कि मेट्रो स्टेशनों के द्वार खोल दिए गए हैं और सामान्य सेवाएं बहाल हो गई हैं।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इन इलाकों से गुजरने के मद्देनजर मेट्रो से इन स्टेशनों के द्वार बंद करने का अनुरोध किया था। गौरतलब है कि ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट गए थे।