Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तेलंगाना में बलात्कार और हत्या मामले में तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई

तेलंगाना में बलात्कार और हत्या मामले में तीन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई

आदिलाबाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सनसनीखेज मामला, समता के बलात्कार और हत्या मामले के फैसले को 30 जनवरी तक स्थगित कर दिया था, आज कोर्ट ने तीनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated on: January 30, 2020 19:13 IST
Three men get death for raping, murdering Dalit woman in...- India TV Hindi
Three men get death for raping, murdering Dalit woman in Telangana

तेलंगाना के आसिफाबाद जिले के लिंगापुर मंडल क्षेत्र के एल्लापट्टार गांव के पास हुई बलात्कार और हत्या मामले में गुरुवार को सजा सुनाई गई। इससे पहले इस मामले में 27 तारीख को सजा सुनानी थी। मगर जज की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण फैसले को स्थगित किया गया था।

आपको बता दें कि लिंगापुर गांव निवासी समता गुब्बारों को बेच कर जीवन गुजारा करती थी। इस क्रम में पिछले 24 नवंबर को समता एल्लापट्टार गांव गुब्बारा बेचने गई थी। उसी गांव के शेख बाबू, शेख साहबुद्दीन और शेख मुक्ताउद्दीन नामक युवकों ने उसके साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी। इसके घटना के विरोध में जन संगठन और नागरिक अधिकार संघ नेताओं ने आसिफाबाद जिले में कई दिनों तक बड़ा आंदोलन भी चलाया।

आसिफाबाद पुलिस अधीक्षक मल्ला रेड्डी ने इस मामले को लेकर 44 गवाह का चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद समता मामले की सुनवाई आरंभ हो गई। हर दिन 4 से 5 गवाहों के साथ कोर्ट में सुनवाई हुई।

इससे पहले पुलिस ने सभी प्रकार के सबूत हासिल किए। साथ ही तीन आरोपियों के पास से भौतिक सबूत भी एकत्रित किए गए। आरोपियों की मेडिकल जांच की गई और उनकी रिपोर्ट भी ली गई। पुलिस ने इस मामले को जिला पुलिस अधीक्षक ने एक चुनौती के रूप में लिया है।

इसी दौरान शादनगर के पास दिशा का मामला प्रकाश में आया। इस घटना के विरोध में देश भर में आंदोलन उठ खड़ा हुआ था, इसी बीच समता के आरोपियों को भी तुरंत सजा दिये जाने की मांग ने जोर पकड़ा। दूसरी ओर समता के परिजन भी तीनों आरोपियों को मौत की सजा की मांग कर रहे थे। इसके चलते तेलंगाना सरकार ने फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित किया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement