नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को सीवर में डूबने से 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में कथित लापरवाही बरतने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में रविवार को दुमान राय नाम के व्यक्ति की सीवन में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि पोस्ट मार्टम के बाद परिवार वाले उसका शव गृहराज्य बिहार ले गए।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) असलम खान ने बताया कि परियोजना मैनेजर अश्चिनी कुमार झा, साइट सुपरवाइजर सुबोध और सुरक्षा अधिकारी शुभम नोटियाल को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस उस कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी जिसे दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर की देखरेख का ठेका दिया था।
अधिकारी ने कहा कि राय के साथ दो लोग थे जिन्हें उसे बाहर खींचना था लेकिन वह समय पर यह काम नहीं कर सके जिसके कारण राय की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि राय की सहायता के लिए वहां और लोग होने चाहिए थे।