श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ झड़प में 3 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह झड़प तलाशी अभियान के दौरान हावुरा गांव में हुई और इस दौरान भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। सूत्र ने कहा कि इस झड़प में 10 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं जिनमें से दो को गोली लगी है। इन्हें अस्पताल ले जाया गया जबकि इनमें से एक ने दम तोड़ दिया।
वहीं, इस झड़प में 3 जवान समेत 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए। झड़प के दौरान घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने तीन नागरिकों की मौत की पुष्टि की। सेना और पत्थरबाजों के बीच ये झड़प आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी से पहले बुलाए गए बंद के दौरान हुई। बता दें कि सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और यासीन मलिक के नेतृत्व में संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने दुख्तारन ए-मिल्लत की प्रमुख अंद्राबी को एनआईए द्वारा शुक्रवार को दिल्ली ले जाने के विरोध में बंद का आह्वान किया।
आसिया अंद्राबी और उनकी दो सहयोगी फहमीदा सोफी और नाहिदा नसरीन को राजद्रोह के मामले में श्रीनगर सेंट्रल जेल से दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली में पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों को 16 जुलाई तक 10 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
गिलानी और मीरवाइज उमर को घर में नजरबंद कर दिया गया जबकि मलिक को निवारक हिरासत में लिया गया है। श्रीनगर और घाटी के अन्य जिला मुख्यालयों में दुकानें, सार्वजनिक परिवहन और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। इस घटना के बाद कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।