Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अंबाला एयरबेस में राफेल पर मंडराया ये खतरा, वायुसेना ने हरियाणा सरकार को लिखी चिट्ठी

अंबाला एयरबेस में राफेल पर मंडराया ये खतरा, वायुसेना ने हरियाणा सरकार को लिखी चिट्ठी

rafales ambala airbase:भारतीय वायुसेना की तरकश के सबसे खतरनाक हथियार राफेल को उसी के घर अंबाला एयरबेस पर खतरा पैदा हो गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 02, 2020 12:03 IST
threat to rafales - India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@DEFENCEMININDIA threat to rafales 

भारतीय वायुसेना की तरकश के सबसे खतरनाक हथियार राफेल को उसी के घर अंबाला एयरबेस पर खतरा पैदा हो गया है। राफेल को किसी और से नहीं बल्कि अंबाला एयरबेस के आसपास उड़ रहे कबूतरों से हैं। ऐसे में अंबाला एयरबेस में तैनात फाइटर प्लेन राफेल की सुरक्षा के मद्देनजर एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में एयर मार्शल ने अंबाला एयरबेस में तैनात किए गए राफेल विमानों की सुरक्षा पर वहां उड़ने वाले पक्षियों को खतरा बताया और कार्रवाई की मांग की है।

एयर मार्शल की चिट्ठी पर तुरंत एक्शन लेते हुए हरियाणा के शहरी निकाय निदेशालय ने वायुसेना के बेस के आस-पास के 10 किलोमीटर के दायरे में कबूतर उड़ाने वाले लोगों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा कि अगर कबूतर उड़ाए तो कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी। बीती 29 जुलाई को अंबाला में फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप पहुंच थी। तब से यहां राफेल की तैनाती की गई है। अंबाला नगर निगम के प्रोजेक्ट आफिसर अनिल राणा ने बताया कि एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह ने अंबाला में उड़ने वाले कबूतरों को राफेल के लिए खतरा बताया है।

एयर मार्शल ने 5 अगस्त पत्र लिखा था जिसके बाद ये चिट्ठी वायुसेना मुख्यालय से 17 अगस्त को डिस्पैच हुई और 28 अगस्त को शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने अंबाला नगर निगम को इस संबंध में पत्र लिखा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम अंबाला ने 28 अगस्त को ही लोगों को नोटिस जारी कर दिए और ये स्पष्ट कर दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement