Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ये इंटर पास शख्स है पेट्रोल पंप में चिप लगाकर तेल चोरी कराने वाला मास्टरमाइंड...

ये इंटर पास शख्स है पेट्रोल पंप में चिप लगाकर तेल चोरी कराने वाला मास्टरमाइंड...

आज देश में हर ओर हेराफेरी और चार सौ बीसी का बोलबाला है। यहां तक कि पेट्रोल पम्प भी अब इससे अछूते नहीं रहे। पेट्रोल पम्पों द्वारा पूरे पैसे लेकर कम पेट्रोल भरने का मामला लखनऊ में चिप लगाकर पेट्रोल पंप में तेल चोरी के खुलासे के बाद हुआ।

India TV News Desk
Updated : May 05, 2017 9:49 IST

petrol pump chip

petrol pump chip

अंकुर वर्मा पहले कानपुर की एक फैक्ट्री में काम करता था। लेकिन उसकी शैक्षणिक योग्यता महज इंटर थी, लिहाजा उसे निकाल दिया गया। उसके बाद वह औरया के एक पेट्रोल पंप पर काम करने लगा। इस दौरान उसने चिप के जरिए पेट्रोल चोरी का प्रयोग शुरू किया। चिप और रिमोट से तेल चोरी के प्रयोग में सफल होने के बाद उसने अपना नेटवर्क पंजाब, हरियाणा और यूपी में फैलाया।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल पंप पर लगने वाली चिप दो तरह से काम करती है। एक चिप रिमोट से तो दूसरी चिप कोड से काम करती है। दोनों चिपों के अलग-अलग रेट हैं। रिमोट वाली चिप की कीमत 40 से 50 हजार रुपये मिलती है। कोड वाली चिप की कीमत 20 हजार से 30 हजार है। रिमोट वाली चिप पंप के मीटर की पल्स बढ़ा देती है। ग्राहक को पेट्रोल या डीजल देते समय मीटर रीडिंग दस से शुरू होकर बीच के अंक छोड़कर आगे बढती है।

कोड वाली चिप में पहले से ही लीटर या रुपये फीड किया जाता है। 10, 20 या 50 लीटर पर या फिर 100, 200, और 500 रुपये फीड किए जाते हैं। अगर इस क्रम में कोई डीजल या पेट्रोल डलवाता है तो घटतौली की जा सकती है। चिप में ए, बी, सी कोड है, एक लीटर पर आठ रुपये की चपत लगानी है तो ए कोड सेट किया जाता है, 6 रुपये की चपत के लिए बी कोड और चार रुपये के लिए सी कोड।

ये भी पढ़ें: यहां जलती चिताओं के पास आखिर क्यों पूरी रात नाचती हैं सेक्स वर्कर?

लड़की ने शादी के लिए दिया ऐसा 'विज्ञापन', देख हैरान रह जाएंगे आप
दिलचस्प है IAS और विधायक की लव स्टोरी, जल्द करेंगे शादी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement