Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: ठुमके लगाकर चोरों ने 5 दुकानों में की चोरी, CCTV में कैद हुआ वीडियो

दिल्ली: ठुमके लगाकर चोरों ने 5 दुकानों में की चोरी, CCTV में कैद हुआ वीडियो

देश की राजधानी दिल्ली से चोरी का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे स्थित रंग महल गली में सुबह के 4 बजे चोरी से पहले चोरों को नाचते हुए देखा जा सकता है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 12, 2018 14:56 IST
Thief caught on CCTV dancing before breaking into shops in Delhi | ANI
Thief caught on CCTV dancing before breaking into shops in Delhi | ANI

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से चोरी का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे स्थित रंग महल गली में सुबह के 4 बजे चोरी से पहले चोरों को नाचते हुए देखा जा सकता है। इनमें से एक चोर मिथुन चक्रवर्ती की स्टाइल में पहले तो डांस करता है और इसके बाद चोरों का गैंग कई दुकानों में चोरी करता है। ठुमके लगाते चोरों का यह वीडियो सीसीटीवी के जरिए सामने आया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो 11 जून की सुबह 4 बजे का है। पुरानी दिल्ली के नॉवल्टी सिनेमा के पीछे रंग महल गली में 5 चोर ऐसे नाचते हुए दाखिल होते हैं मानो वे किसी बारात में नाच रहे हों। इनमें से एक चोर तो बिल्कुल बॉलिवुड के स्टार मिथुन चक्रवर्ती के अंदाज में डांस करता है। सीसीटीवी फुटेज को देखकर लगता है कि चोरों ने यह डांस जानबूझकर किया क्योंकि कैमरे के सामने आने के पहले उनके मुंह पर रुमाल बंधे हुए थे। इसके बाद चोरों ने गली की दुकानों के शटर उखाड़े और चोरी कर रफूचक्कर हो गए। 

हैरानी की बात यह है कि चोरों को शटर उखाड़ने में सिर्फ चंद सेकेंड्स का वक्त लगा। सिर्फ चंद मिनटों में ये चोर 5 दुकानों के शटर तोड़ डालते हैं और मोबाइल सेट्स, हार्डडिस्क, कैश आदि लेकर फरार हो जाते हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है मानो इन चोरों को पुलिस और कानून का कोई खौफ नहीं है और वे आराम से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement