बिलासपुर : रेल से यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खड़गपुर यार्ड पर मेगा ब्लॉक के कारण छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 15 गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 15 से 19 नवंबर तक 5 दिनों के लिए मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेंगी।
ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
- 15 और 16 नवंबर को एलटीटी से छूटने वाली तथा 16 और 17 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12151 एलटीटी-हावड़ा समरसत्ता एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली और 18 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12870 हावड़ा-सीएसटीएम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 और 18 नवंबर को हावड़ा से छुटने वाली और 18-19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12152 हावड़ा-एलटीटी समरसत्ता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 18 नवंबर को शालीमार से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 नवंबर को उदयपुर से छूटने वाली और 18 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 19660 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 18 नवंबर को अहमदाबाद से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 17 नवंबर को पोरबंदर से छूटने वाली और 18 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 18 नवंबर को सीएसटीएम से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12859 सीएसटीएम-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 18 नवंबर को शालीमार से छूटने वाली और 19 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 19659 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 नवंबर को सांतरागाछी से छूटने वाली और 20 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 19 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली और 20 नवंबर को बिलासपुर से गुजरने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।