Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोहरे के चलते 1 दिसंबर से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

कोहरे के चलते 1 दिसंबर से ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

पूर्वोत्तर रेलवे ने घने कोहरे के चलते जहां कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है, वहीं कई ट्रेनों के फेरे कम करने और कुछ का रूट बदलने का निर्णय लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 29, 2017 19:09 IST
Indian railway- India TV Hindi
Indian railway

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने घने कोहरे के चलते जहां कुछ ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया है, वहीं कई ट्रेनों के फेरे कम करने और कुछ का रूट बदलने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने बताया कि घने कोहरे एवं खराब मौसम से उत्पन्न परिचालनिक कठिनाइयों के कारण रेल प्रशासन ने कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, आवृत्ति में कमी, मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक निरस्तीकरण का फैसला लिया है, जो एक दिसंबर से 13 फरवरी 2018 तक लागू रहेगा।

उन्होंने बताया, "14005/14006 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस, 15273/15274 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12179/12180 लखनऊ जंक्शन-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 15209/15210 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस और 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी, 2018 तक पूरी तरह कैंसिल रहेगी। वहीं 12583 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस और 12584 आनंद विहार टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एक दिसंबर से 11 फरवरी, 2018 तक कैंसिल रहेगी।" संजय ने कहा, "इसी प्रकार 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस दो दिसंबर से 12 फरवरी, 2018 तक निरस्त रहेगी। 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी तक लखनऊ स्टेशन पर टर्मिनेट होगी तथा वहीं से ओरिजिनेट होगी।" 

सीपीआरओ ने बताया, "इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे कम किए जाएंगे, जिसके तहत 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी, 2018 तक प्रत्येक गुरुवार को कैंसिल रहेगी। इसी प्रकार 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार को कैंसिल रहेगी।"

उन्होंने कहा, "15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी एक्सप्रेस, 14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार को कैंसिल रहेगी। 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस, 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, 15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार को कैंसिल रहेगी।" संजय ने कहा कि इसके अलावा 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 13 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार को कैंसिल रहेगी। 

उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। इसके तहत 13237 पटना-कोटा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस दो दिसंबर से 13 फरवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-फरूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी। सीपीआरओ ने कहा कि इसी तरह 13238 कोटा-पटना त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस एक दिसंबर से 11 फरवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फरूखाबाद- कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

संजय ने कहा, "13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) एक दिसंबर से 12 फरवरी तक कानपुर-फरूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) दो दिसंबर से 10 फरवरी तक भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फरूखाबाद-कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement