शराब के एड में पाबंदी
वैसे तो बिहार, गुजरात आदि में शराब पीना बिल्कुल बैन हैं, लेकिन आप जानते हैं कि इंडिया में इसे एड देना भी प्रतिबंधित हैं। जिसके कारण आपको कभी भी टीवी में इसके एड नहीं दिखेगे। इसके लिए शराब की कंपनी अपनी ब्रांड के लिए न जाने किचने चरीके के पैतरे अपनाती हैं। जैसे कि वह सोडा आदि के एड दिखाते हैं। जिससे कि उऩकी ब्रांड को लोग जानें और इसे खरीदें।इंडिया में साल 1990 में इसे बैन कर दिया गया।
अगली स्लाइड में पढ़े और क्या चीजें हैं इंडिया में बैन