Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सपना देख शिवलिंग निकालने की बात में खोदा हाईवे, 6 लोग गिरफ्तार

सपना देख शिवलिंग निकालने की बात में खोदा हाईवे, 6 लोग गिरफ्तार

हैदराबाद से 80 कि.मी. दूर जानगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 163 पर हुई। जहां पर एक व्यक्तिसपने में शिव आने की बात कह कर लोगों ने शिवलिंग तलाशने के लिए 15 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया

India TV News Desk
Updated : June 07, 2017 11:59 IST
hyderabad
hyderabad

नई दिल्ली: भले ही मानव चांद  पर पहुंच गया हो लेकिन दुनिया में अंधविश्वास आज भी कम नही हुआ है। कई बार लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं कि जिसकी शायद कोई उम्मीद भी नही कर सकता । ऐसी ही एक घटना हैदराबाद से 80 कि.मी. दूर जानगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 163 पर हुई। जहां  पर  एक व्यक्तिसपने में शिव आने की बात कह कर लोगों ने शिवलिंग तलाशने के लिए 15 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया । जिसके कारण हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया।(किसान आंदोलन: कांग्रेस का आज MP बंद का ऐलान, राहुल जाएंगे मंदसौर

ये है पूरा मामला

खबर के मुताबिक हैदराबाद में रहने वाले लाखन मनोज नाम के व्यक्ति ने गांव वालों को बताया कि भगवान शिव उसके सपने में आए थे और उनसे एक विशाल शिव मंदिर बनवाने को कहा ।  उसकी बात सुनते ही  सभी गांव वालों शिवलिंग के दर्शन के लिए जेसीबी और फावड़े से हैदराबाद से 80 किलोमीटर दूर जानगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच एक गहरा गड्ढा खोदना शुरू कर दिय।

लोगों को इस बात का दावा था कि वहां पर शिवलिंग मिलेगा, लेकिन इतनी खुदाई के बाद कुछ न मिलाष इसके बाद खुदाई रोक दी गई।  खुदाई करते वक्त हाईवे पर ट्रैफिक जाम लग गया । पुलिस को जब तक इस बात की सूचना मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 

प्रशासन हुआ सख्त
इस बात से प्रशासन काफी नाराज है। एक पुलिस वाले ने बताया कि, 'गड्ढा खोदने के बाद जब मनोज ने उसमें जाकर देखा तो उसे कहीं भी शिवलिंग नही मिले । तब तक 10 फीट खुदाई हो चुकी थी फिर उसने 15 फीट खोदने को कहा। अगर थोड़ा और खोद दिया जाएं तो हाइवे में पूरा एक कुंआ बन गया है।  

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचाने के जुर्म में मनोज और गांव के सरपंच सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement