Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू में 2 आतंकवादी मारे गए : पर्रिकर

जम्मू में 2 आतंकवादी मारे गए : पर्रिकर

नई दिल्ली:  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में सैन्य शिविर पर हमला करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।पर्रिकर ने कहा, "मैं समझता हूं कि

IANS
Updated : March 21, 2015 16:41 IST

नई दिल्ली:  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिले में सैन्य शिविर पर हमला करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

पर्रिकर ने कहा, "मैं समझता हूं कि दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।" उन्होंने कहा कि अन्य आतंकवादियों के लिए तलाशी अभियान जारी है।

सेना के सूत्रों ने हालांकि जम्मू में आईएएनएस को बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। सूत्रों ने दोनों आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि भी नहीं की है।

हथियारबंद आतंकवादियों ने शनिवार सुबह सांबा जिले के 82 बख्तरबंद रेजीमेंट के मेसार शिविर पर हमला किया, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

पर्रिकर ने एक कार्यक्रम अलग संवाददाताओं से कहा कि भारतीय पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, एक यात्री और दो जवान घायल हुए हैं।

पर्रिकर ने कहा कि खुफिया में समय के साथ सुधार हुआ है और इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने 26 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि भारतीय पक्ष में काफी कम नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, "अपनी तरफ हुए कम नुकसान के साथ ही हमने दूसरे पक्ष को चोट पहुंचाई है।"

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पड़ोसी जिले कठुआ के राजबाग पुलिस थाने में आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में छह व्यक्ति मारे गए हैं, जिसमें दो आतंकवादी, सीआरपीएफ के दो जवान, एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक शामिल हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement