उस योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक 0.75 से 1 प्रतिशत का ब्याज देता है। गौर करने वाली बात यह है कि उस योजना के तहत अब तक कुल 15 टन सोना ही बैंक में जमा किया गया है। मंदिरों का कहना है कि वे उम्मीद करते हैं कि नई योजना में आकर्षक ब्याज दरों का प्रावधान किया जाएगा। सरकार ब्याज दरों का खुलासा तभी करेगी जब आधिकारिक तौर पर इस योजना का ऐलान किया जाएगा।