डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम-रहीम की करीबी हनीप्रीत इंसां पिछले 38 दिनों से छिपी हुई थी। हरियाणा और छह अन्य राज्यों की पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पिछले 38 दिन से डेरा सच्चा सौदा और गुरमीत सिंह उर्फ राम रहीम के बारे में जितने भी इल्जाम लगे उनके सेंटर में हनीप्रीत थी। हनीप्रीत के एक्स हसबैंड विश्वास गुप्ता ने इल्जाम लगाया कि हनीप्रीत और गुरमीत सिंह के बीच अनैतिक रिश्ते थे। डेरा सच्चा सौदा के पूर्व सेवादार खट्टा सिंह और गुरदास तूर ने आरोप लगाया कि हनीप्रीत बाबा को फिल्मों में लाई। हनीप्रीत ने गुरमीत सिंह को उसके परिवार से दूर किया और हनीप्रीत ने गुरमीत सिंह को अपने जाल में फंसाकर डेरे पर कब्जा कर लिया। डेरे की साध्वियां कह रही थीं कि हनीप्रीत ही लड़कियों को गुरमीत सिंह की गुफा में भेजती थी। ऐसे दर्जनों इल्जाम लगे। इनमें समाज का..लोगों का इंटरेस्ट ज्यादा हो सकता है, लेकिन ये इल्जामात पुलिस की नजर में...कानून की नजर में हनीप्रीत को गुनहगार नहीं बनाते। हरियाणा पुलिस तो ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वाकई में हनीप्रीत ने पंचकूला में हुई हिंसा की साजिश रची थी। क्या वाकई में हनीप्रीत ने सजा होने के बाद गुरमीत सिंह को अदालत से भगाने की प्लानिंग की थी। क्या वाकई में हनीप्रीत ने देशद्रोह का गुनाह किया है। पुलिस की पूछताछ इन्हीं लाइन्स पर होगी। (रजत शर्मा)