Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फिर हुआ अशोक खेमका का तबादला

फिर हुआ अशोक खेमका का तबादला

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने  एक बार फिर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का तबादला कर दिया है। खेमका एक बार फिर पुरातत्व विभाग के सचिव होंगे। सरकार ने खेमका सहित नौ आईएएस अधिकारियों और हरियाणा लोक

Agencies
Updated : April 02, 2015 12:21 IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने  एक बार फिर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का तबादला कर दिया है। खेमका एक बार फिर पुरातत्व विभाग के सचिव होंगे। सरकार ने खेमका सहित नौ आईएएस अधिकारियों और हरियाणा लोक सेवा के एक अधिकारी के तबादले और तैनाती आदेश जारी किये।

गौरतलब है कि नवंबर 2014 में खेमका को तत्‍कालीन हुड्डा सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के लैंड डील से जुड़े खुलासे के बाद उनका तबादला परिवहन विभाग में कर दिया था।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले वर्ष नवंबर में परिवहन आयुक्त के रूप में तैनात किये गये खेमका का तबादला करके अब उन्हें पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के सचिव और महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एस एस ढिल्लों को अवतार सिंह की जगह परिवहन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद सौंपा गया है। सिंह को महिला एवं बाल विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement