Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल में ‘ओखी’ चक्रवात से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36 हुआ

केरल में ‘ओखी’ चक्रवात से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36 हुआ

केरल तट के पास से आज सुबह तीन और शव बरामद किए जाने के बाद ‘ओखी’ चक्रवात से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36 पर पहुंच गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 07, 2017 16:57 IST
ockhi
ockhi

तिरुवनन्तपुरम: केरल तट के पास से आज सुबह तीन और शव बरामद किए जाने के बाद ‘ओखी’ चक्रवात से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36 पर पहुंच गया। 96 लापता मछुआरों की तलाश के लिए राहत कार्य अब भी जारी है। राज्य के निगरानी कक्ष से जुड़े सूत्रों ने बताया कि तीन और शव बरामद होने के बाद चक्रवात के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया और 96 मछुआरों की तलाश अब भी जारी है। 

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि आज सुबह नौवहन प्रवर्तन इकाई ने अलप्पुजा के पास से एक शव बरामद किया और तटरक्षक जहाज वैभव ने अलप्पुजा-कोच्चि तट के पास से दो शव बरामद किए। सूत्रों ने बताया कि कोझिकोड-कोच्चि तट के बीच उड़ान भर रहे नौसेना के एएन32 विमान ने आज सुबह 15 मछुआरों वाली एक नौका को देखा था, जिसके बाद नौसेना ने लक्षद्वीप के पास उस इलाके में एक डोर्नियर विमान और जहाज भेजा। इसबीच, कोझिकोड से लक्षद्वीप के बीच आज सुबह यात्री नौका सेवा शुरू कर दी गई। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement