गांधीनगर: गुजरात में कई समुदायों द्वारा उठाई गयीं आरक्षण की मांगों के मद्देनजर बातचीत करने और तरीके सुझाने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने आज मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। विभिन्न समुदायों की आरक्षण की मांगों पर बातचीत करने और रास्ते सुझाने के लिए 13 अगस्त को गठित समिति में सात मंत्री हैं और इसके प्रमुख स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल हैं।
समिति में शामिल एक वरिष्ठ मंत्री के अनुसार रिपोर्ट में कई सिफारिशें हैं और कैबिनेट की बैठक के दौरान यह मुख्यमंत्री को सौंप दी गयी।
मंत्री ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा, समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है और रिपोर्ट आज मुख्यमंत्री को सौंप दी। अब मुख्यमंत्री इस पर अंतिम निर्णय लेंगी। वह कोई घोषणा करने से पहले चुनिंदा मंत्रियों के साथ बैठक भी करेंगी।