नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आपने या आपके किसी करीबी ने दिसंबर में होने वाली CTET परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जिनका एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा होगा वह 30 नवंबर तक CBSE में संपर्क कर सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
अगर आपने CTET परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है तो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए www.ctet.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें, वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Admit Card के टैब पर क्लिक करना होगा और उसके बाद मांगी गई जानकारी को भरना होगा। पूरी प्रक्रिया का पालन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
CTET का पेपर 9 दिसंबर को होने जा रहा है और इस बार CBSE 11वीं बार इस परीक्षा को लेने जा रहा है, देशभर में 92 शहरों में CTET के परीक्षा केंद्र रखे गए हैं।