Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार (5 अगस्त) को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 05, 2020 22:02 IST
Terrorists open fire on security forces in Jammu and Kashmir Shopian
Image Source : PTI FILE PHOTO Terrorists open fire on security forces in Jammu and Kashmir Shopian

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार (5 अगस्त) को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस बीच, पुलिस ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश के कुपवाड़ा जिले में सतर्क सुरक्षा कर्मियों ने एक आईईडी बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''आतंकवादियों ने आज सुबह शोपियां जिले में सांगलू पुल पर कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी। ''

उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और आतंकवादी गोलीबारी करके भाग गए। वहीं सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाडा में यूनिसो में टिन के डिब्बे से आईईडी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिये वहां पहुंच गया है। 

पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

जम्मू-कश्मीर में बुधावार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने शाम 7 बजे के आसपास पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलाबारी और मोर्टार दागने शुरू कर दिए। भारतीय सेना कड़ी जवाबी कार्रवाई कर रही है।"

अंतिम रिपोर्ट आने तक दोनों ओर से भारी गोलीबारी और गोलाबारी जारी थी। पाकिस्तान इस साल की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। यहां अब तक 2,720 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन दर्ज किए गए हैं, जिसमें 21 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 94 अन्य घायल हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement