Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्‍मू-कश्‍मीर: हथियारबंद आतंकवादियों ने कुपवाड़ा निवासी की कार को लगाई आग

जम्‍मू-कश्‍मीर: हथियारबंद आतंकवादियों ने कुपवाड़ा निवासी की कार को लगाई आग

जम्मू-कश्मीर में एक शख्स बशीर अहमद खान की कार को कुछ हथियारबंद आतंकवादियों ने फूंक दिया। सेना के सूत्रों ने बताया कि चार हथियारबंद लोगों ने आज कुपवाड़ा निवासी बशीर अहमद खान की कार को रोका और उन्हें बाहर निकलने के लिए मजबूर किया।

Reported by: Manish Prasad @manishindiatv
Published on: September 17, 2019 23:52 IST
Terrorist Atrocities: Terrorists burn car in broad daylight...- India TV Hindi
Terrorist Atrocities: Terrorists burn car in broad daylight of old person defying bandh

श्रीनगर: जम्‍मू-कश्‍मीर में एक शख्‍स बशीर अहमद खान की कार को कुछ हथियारबंद आतंकवादियों ने फूंक दिया। चार हथियारबंद आतंकवादियों ने कुपवाड़ा निवासी बशीर अहमद खान की कार को रोका और उन्हें बाहर निकलने के लिए मजबूर किया। कथित तौर पर उनसे मारपीट की गई और उनसे पूछा गया कि बंद के दौरान भी वह ड्राइविंग क्यों कर रहे हैं। इसके बाद हथियारबंद लोगों ने उनकी कार को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बशीर अहमद खान ने किसी काम को पूरा करने के लिए अपनी मारुति ऑल्टो कार में अपनी यात्रा शुरू की थी। बशीर लगभग सुबह 11 बजे सोपोर पहुंचे। वहां एक पेट्रोल पंप देखकर उसने अपनी कार में पेट्रोल भरवाया। जिसके बाद लगभग 100 मीटर जाने पर उनकी कार को चार हथियारबंद आतंकवादियों ने रोक दिया जो घने बाग से निकले थे।

बशीर अहमद खान को अपनी कार को रोकने के लिए मजबूर किया और उन्हें बाहर आने के लिए कहा गया। बशीर अहमद ने विनती भी की लेकिन उसके घुटनों में लात मारी गई। बशीर को कार छोड़कर भागने के लिए कहा गया। जैसे ही वह कार छोड़कर करीब 10 मीटर आगे बढ़े और मुड़कर कार की तरफ देखा तो गाड़ी में आग लगा दी गई थी। चारों हथियारबंद आतंकवादियों बाग में गायब हो गए थे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस बल मौके पर पहुंचे। बाद में जबतक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची कार राख में बदल चुकी थी। इस मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement