पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने वर्तमान कार्यकाल तक अपना 50 फ़ीसदी वेतन कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा की है। तेजस्वी ने बिहार सरकार के सभी विधायकों का 15 फ़ीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने बाक़ी बचे वर्तमान कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फ़ीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की घोषणा करते हैं।
वह कोरोना महामारी के संकट में सर्वप्रथम अपना एक माह का वेतन और विधायक निधि का 50 लाख रुपये देने की पहल एवं कोरोना पीड़ितों के पृथक वार्ड के लिए अपना सरकारी आवास देने का प्रस्ताव पहले ही कर चुके हैं।
तेजस्वी ने सरकार के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि का 50 लाख रुपए कोरोना उन्मूलन कोष में देने के निर्णय का भी उल्लेख किया।