नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि ट्रेनों में इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा पिलाने के सुझाव पर रेलवे विचार करेगी। उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मंत्री सम्मेलन' में एक सवाल के जवाब में ये बातें कही। दरअसल कार्यक्रम के एंकर सुशांत सिन्हा ने ट्रेन में इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा पिलाए जाने का सुझाव दिया। इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा- 'हमारी जो भी बैठकें होती हैं तो इनमें हम काढ़ा ही पीते हैं और यही पिलाया जा रहा है, ट्रेनों में काढ़े का सुझाव अच्छा है इसपर जरूर विचार किया जाएगा।
वहीं रेल व्यवस्था के सामान्य होने के सवाल पर उन्होंने कहा-'पहली जून से रोजाना 200 रेलगाड़ियां अपने पुराने निर्धारित समय और शेड्यूल पर चलने वाली हैं, ऐसी कई गाड़ियां हैं इनमें जहां पर बुकिेंग कई दिनों के लिए 100 प्रतिशत हो गई है। जो श्रमिक गांव गए हैं वे भी काउंटर, या आईआरसीटीसी के माध्यम से वापसी की टिकट बुक करा सकते हैं। हम धीरे-धीरे सामान्य हालात की तरफ बढ़ रहे हैं।'
वहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में लोगों की मौत की खबरों के मद्देनजर उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि वे पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो वे इन ट्रनों में यात्रा नहीं करें। इन ट्रेनों में 48 घंटे में कम से कम नौ यात्रियों की मौत की खबरें 27 मई को सामने आई थीं।
उन्होंने कहा कि रेलवे उन सभी नागरिकों को रेल सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है, जिन्हें यात्रा करने की आवश्यकता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नुकसान सहेंगे लेकिन यात्रियों के लिए ट्रेन चलाएंगे।