Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अनाथालय के टॉर्चर रूम का वीडियो, बच्चों को गर्म चम्मच से दागा!

अनाथालय के टॉर्चर रूम का वीडियो, बच्चों को गर्म चम्मच से दागा!

करीमनगर (तेलंगाना): तेलंगाना के करीमनगर से एक ऐसी घटना सामने आई है जो किसी को भी परेशान कर सकती है। एक सरकारी अनाथालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चों के टॉर्चर का वीडियो कैद हो

India TV News Desk
Updated : April 20, 2016 18:50 IST
telangana
Image Source : INDIA TV telangana

करीमनगर (तेलंगाना): तेलंगाना के करीमनगर से एक ऐसी घटना सामने आई है जो किसी को भी परेशान कर सकती है। एक सरकारी अनाथालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्चों के टॉर्चर का वीडियो कैद हो गया है। जिन केयरटेकर पर उन बच्चों की जिम्मेदारी थी वही 3 बच्चों को गर्म चम्मच से दागते हुए कैमरों में कैद हो गई है। जिन बच्चों पर अनाथालय में ये जुल्म किया गया उन सभी की उम्र 5 साल से कम है। बच्चों के टॉर्चर की तस्वीरें सामने आने  के बाद हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला ?

मासूम बच्चों पर जुल्म की ये घटना 15 अप्रैल की है। रामनवमी के दिन इस अनाथालय में मासूमों को खाना परोसा गया था लेकिन 6 में से तीन बच्चों किसी वजह से खाना खाने से मना कर दिया। फिर क्या था दोनों केयर टेकर ने बच्चों को बेहद खौफनाक सजा देने का फैसला कर लिया। एक केयरटेकर उठती है, हाथ में चम्मच उठाती है फिर गैस जलाती है और गैस की आंच पर चम्मच तो गर्म करने लगती है। जब चम्मच गर्म हो जाता है तो उसे दूसरी केयरटेकर को पकड़ा देती है और फिर ये महिला पहले बच्चे के हाथ पर गर्म चम्मच लगाती जिससे बच्चा डर जाता है और रोने लगता है। इसके बाद केयरटेकर दूसरे बच्चे को जलाती है और डांटती भी है। इसके बाद नंबर आता है एक और मासूम का। उसके हाथ पर गर्म चम्मच छूते ही ये झटके से हाथ पीछे कर लेती है।

अनाथालय में मासूमों पर अत्याचार

तीन बच्चों गर्म चम्मच से दागने के बाद ये केयरटेकर खड़ी होती है और बाकी बच्चों को भी जलाने की धमकी देती है। कुछ के हाथों पर चम्मच छुआती भी है लेकिन ऐसा लगता है कि तब तक चम्मच ठंडा हो चुका था। जिस जगह गर्म चम्मच से दागा गया है वहां कि खाल तक झुलस चुकी है। इन मासूमों को तो पता भी नहीं है कि आखिर इनके साथ उन केयरटेकर्स ने ऐसा क्यों कि जिन्हें ये अनाथ बच्चे मां की तरह मानते हैं। इन्हें नहीं पता कि वो केयरटेकर इनती बेरहम कैसे हो गईं।

आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail