Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्‍मू-कश्‍मीर: रेयसी जिले में बारातियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, 7 की मौत

जम्‍मू-कश्‍मीर: रेयसी जिले में बारातियों को ले जा रहा वाहन खाई में गिरा, 7 की मौत

जम्मू-कश्मीर के रेयसी जिले में शुक्रवार सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ। यहां बारातियों को लेकर जा रही टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 14, 2018 14:33 IST
Accident 
Accident 

जम्‍मू-कश्‍मीर के रेयसी जिले में शुक्रवार सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ। ​जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक गाड़ी सड़क से फिसल कर खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) निखल गोगबा ने बताया कि यह हादसा जिले के तमसगली इलाके में बृहस्पतिवार रात को उस समय हुआ जब ये लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। 

गोगबा ने बताया कि मृतकों की पहचान पंकज (8), बिक्रम (9), राम सिंह (14), रघुनाथ (20), सुरधोल सिंह (22), रमेश सिंह (25) और करण सिंह (40) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायल उत्तम सिंह (32), परदेव सिंह (21) और लहर सिंह (29) का जम्मू के जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि वाहन के ड्राइवर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी हो। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail