नई दिल्ली: बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन को जिहादियों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से फ़ौरन मिलने का समय मांगा है।
बांग्लादेश में हाल ही में कट्टरपंथी विरोधी तीन ब्लॉगर्स को जिहादियों ने मौत के घाट उतारा है।
तस्लीमा ने ट्वीट किया, "बांग्लादेश में मेरे खुली सोच रखने वाले दोस्तों की हत्या हो रही है। जिन आतंकवादियों ने उन्हें मारा है वे अब मुझे धमकी दे रहे हैं। गृहमंत्री से मिलना चाहा लेकिन समय नहीं मिला।"
तस्लीमा को आतंकवादियों से पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं और वह काफ़ी समय से भारत में ही रह रही हैं।
उन्हें जिहादफ़ॉरख़िलाफ़ा से ट्वीट मिला जिसमें लिखा था "तुम हमारी 84 लोगों की हिटलिस्ट में हो। अपने दिन गिनो।"
बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने ब्लॉगर वशीक़ुर्रहमान, अविजीत रॉय, अनंत बिजोय दास, बंग्गाली कवि शम्सुर्रहमान, लेखक हुमांयू आज़ाद और अन्य दो ब्लॉगर्स को अपना निशाना बनाया है।