Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PDP से समर्थन वापसी के बाद बोले राजनाथ, 'कश्मीर से आतंक का सफाया ही मोदी सरकार का लक्ष्य'

PDP से समर्थन वापसी के बाद बोले राजनाथ, 'कश्मीर से आतंक का सफाया ही मोदी सरकार का लक्ष्य'

गृहमंत्री ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब एक दिन पहले ही भाजपा ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद की बढ़ती घटना का हवाला देकर पीडीपी नीत सरकार से अपना नाता तोड़ लिया था...

Reported by: IANS
Updated on: June 20, 2018 15:49 IST
rajnath singh- India TV Hindi
rajnath singh

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि सरकार जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगी और आतंकवादियों को मार भगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति बहाल करना मोदी सरकार के शीर्ष एजेंडे में शामिल है।

लखनऊ से लोकसभा सांसद राजनाथ ने मोदी सरकार के जम्मू एवं कश्मीर से आतंकवादी गतिविधियों के पूर्ण रूप से समाप्त करने के संकल्प को दोहराया।

उन्होंने एक निजी अस्पताल के समारोह से इतर कहा कि आतंकवादी संगठनों को किसी भी तरह की अप्रिय घटना को लेकर चेतावनी दी और कहा कि सुरक्षाबल ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए तैयार है।

गृहमंत्री ने यह बयान ऐसे समय में दिया है, जब एक दिन पहले ही भाजपा ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद की बढ़ती घटना का हवाला देकर पीडीपी नीत सरकार से अपना नाता तोड़ लिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement