Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Tamilnadu Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 1 लाख के करीब पहुंचे

Tamilnadu Coronavirus: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले 1 लाख के करीब पहुंचे

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 3,882 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 01, 2020 23:30 IST
Tamilnadu Coronavirus cases latest update news
Image Source : AP Tamilnadu Coronavirus cases latest update news

चेन्नई। तमिलनाडु में बुधवार (1 जुलाई) को कोरोना वायरस के 3,882 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई। संक्रमण के कारण 63 और मौतें हुईं। सरकार ने यह जानकारी दी। राज्य में अब तक हुई कुल जांच की संख्या 12 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। राज्य में संक्रमण के कुल 94,049 मामले हैं, जबकि मृतकों की संख्या 1,264 तक पहुंच गई। 

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन ने कहा गया कि नए मामलों में से 2,182 मामले राज्य की राजधानी में सामने आये हैं, जबकि चेंगलपेट और तिरुवल्लूर में क्रमशः 226 और 147 मामले सामने आए। पुलिस ने बताया कि बुधवार को शहर में एक विशेष पुलिस उपनिरीक्षक की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई।

आज विभिन्न अस्पतालों से 2,852 रोगियों की छुट्टी के बाद राज्य में उपचाररत रोगियों की संख्या 39,856 रह गई है। कुल मिलाकर, अब तक 52,926 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि बुधवार को 31,521 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक राज्य में कुल 12,02,204 जांच हो चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement