Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु: कश्मीर में पत्थरबाजी में मारे गए टूरिस्ट का अंतिम संस्कार, मां ने रोते हुए पूछा यह सवाल

तमिलनाडु: कश्मीर में पत्थरबाजी में मारे गए टूरिस्ट का अंतिम संस्कार, मां ने रोते हुए पूछा यह सवाल

कश्मीर में पत्थरबाजों के हमले में मारे गए 22 वर्षीय पर्यटक आर. तिरुमणिसेल्वम के शव को गमगीन माहौल के बीच बुधवार को एक कब्रिस्तान में दफना दिया गया...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 09, 2018 17:47 IST
Tamil Nadu tourist Thirumani last rituals take place | PTI
Tamil Nadu tourist Thirumani last rituals take place | PTI

चेन्नई: कश्मीर में पत्थरबाजों के हमले में मारे गए 22 वर्षीय पर्यटक आर. तिरुमणिसेल्वम के शव को गमगीन माहौल के बीच बुधवार को एक कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस दौरान मृतक की शोकाकुल मां ने रोते हुए अपने आक्रोश का इजहार किया और सवाल पूछा कि आखिर उनके बेटे की क्या गलती थी जो उसके साथ ऐसा हुआ। पड़ोसियों, शुभचिंतकों और परिवार के सदस्यों ने आर. तिरुमणिसेल्वम को अंतिम विदाई दी। उनका शव मंगलवार की रात श्रीनगर से चेन्नई लाया गया था।

तिरुमणिसेल्वम अपने माता-पिता और बहन के साथ छुट्टियां बिताने जम्मू-कश्मीर गए हुए थे। श्रीनगर के बाहरी इलाके नरबल में सोमवार को भगदड़ के दौरान हुए पथराव में वह जख्मी हो गए थे। उसी दिन बाद में उन्होंने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। तिरूमणि की मां अपने बेटे को अंतिम विदाई देते हुए बार-बार कह रही थीं,‘मेरे बेटे ने ऐसा क्या किया था कि उसके साथ ऐसा हुआ? क्या वह केवल एक पर्यटक नही था। ये सब क्यों हुआ।’

तिरुमणिसेल्वम की मौत पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपना दुख जताया था। उन्होंने अस्पताल में जाकर उनके पिता राजबलि से मुलाकात की थी और कहा था कि मुझे आपके लिए दुख है। मुफ्ती ने ऐलान किया था कि हम इस घटना के दोषियों को माफ नहीं करेंगे। महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को लेकर कहा, 'मेरा सिर शर्म से झुक गया है। यह बहुत दुखद है और दिल तोड़ने वाला है।' इस घटना को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बेहद शर्मनाक बताया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement